आजमगढ़:बाहरे सरकारी मोहर, बच्चा पैदा होने से पहले ही गवादिया सोहर
कुछ इसीतरह का मामला आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के बिलरियागंज ब्लॉक के खानपुर भगत पट्टी गांव का बतायाजारहा है
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज ब्लॉक के खानपुर भगतपट्टी गावं मे एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ बच्चा पैदा होने से पहले ही सोहर गवाकर लप्सी रोटी बाटने की चर्चा जोरों पर चल रही है।जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव के सिवान मे स्थित प्रयमरी और जूनियर स्कूल चल रहा है जो मांनक के विपरीत बताया जारहा है। इतनाही नाही बताया जारहा है कि जिस जमीन पर विद्यालय चल रहा है वह जमीन विद्यालय के नाम से हैही नहीं।और जो जमीन विद्याल के लिए ली गई है वह कृषि संबंधित जमीन है और उस पर खेती होना बताया जारहा है। क्षेत्र मे दिलचस्प चर्चा इस बात की होरही है कि स्म्ब्न्धित् अधिकारियों ने बिना जाँच पड़ताल किये ही विद्यालय को मान्यता देदिया जिस कारण सरकारी सुविधाओं के साथ साथ विद्यालय प्रबंधक द्वारा सांसद और विधायक से भी विद्यालय के लिए पैसा लिया गया। इस घटना की जाँच के लिए जब उक्त गांव के एक ब्यक्ति ने संबंधित अधिकारी के पास एक प्रार्थना पत्र डाला तो जानकारी होते ही मान्यता देनेवाले कर्मचारियों और अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। फिलहाल इस पर उच्च अधिकार्यों द्वारा जाँच का आदेश भी होचुका है और टीम भी गठित कीजाचुकी है। जसच्चाई क्या है यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा।