Azamgarh :दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
रौनापार थाने पर वादी द्वारा दिनांक 15.12. 2024 को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि उसकी नाबालिक पुत्री को आरोपी सूरज पासवान पुत्र राजकुमार पासवान निवासी ग्राम गोठा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया इसके संबंध में थाना पर मुकदमा संख्या 468/ 2024 धारा 137 (2) 87 बी एन एस दर्ज कर लिया गया l पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा में धारा 64 बीएन एस व 4(2 ) पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई l आज दिनांक 25 12 2024 को उप निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के के साथ नामजद आरोपी सूरज पासवान पुत्र राजकुमार पासवान को कांख भर बाजार से समय करीब 10:15 बजे गिरफ्तार किया गया और आरोपी का चालान न्यायालय किया गया l