Mumbai news:राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रभाग -170 के पूर्व पार्षद कप्तान मलिक की पहल पर ड्रेनेज लाईन की हुई साफ -सफाई

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका वार्ड क्र.170 के एनसीपी के पूर्व पार्षद अब्दुल रशीद मलिक (कप्तान मलिक) ,के अथक प्रयत्नो से कुर्ला वार्ड क्र.167 रामबच्चन चाल बी/ब्लॉक सिद्दीकीया मस्जिद के पास ड्रेनेज लाईन की साफ -सफाई करवाई गयी।क्योकी स्थानिक एनसीपी वार्ड अध्यक्ष नासिर सैय्यद को स्थानिक रहिवासी मंसूर भाई द्वारा शिकायत मिली थी तो उन्होने उस समस्याओं के बारे में जानकारी कप्तान मलिक को दी और कार्यकर्ता ने पूर्व पार्षद कप्तान मलिक को प्रभाग 167 के वार्डवासियों के मुसीबत से अवगत कराया की प्रभाग -167 सिद्दीकीया मस्जिद के बगल मे ड्रेनेज लाईन का नाला है जिसमें काफी समय से साफ -सफाई न होने के कारण गंदगी बजबजा रही है और गंदा पानी रोड के बाहेर बह रहा है जिससे जुम्मा के दिन नमाजीयो को बहोत तकलीफ उठानी पड रही है अगर ड्रेनेज लाईन की सफाई हो जायेगी तो उससे होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात मिल जाएगी,स्थानिक कार्यकर्ता की इस मांग से पूर्व पार्षद द्वारा एल विभाग महानगर पालिका में इसकी जानकारी देते हुए उसमें तत्काल सफाई के लिए कार्य करवाए जाने की मांग रखी। जिसको महानगर पालिका के सफाई कर्मचारियो ने तुरंत साफ सफाई करवाई । मलिक ने कहा कि प्रभाग -167 के वार्डवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button