Azamgarh:मारपीट में घायल महिला की मौत
आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के कटहन गांव में करीब दो माह पूर्व मारपीट में घायल महिला की बुधवार की सुबह मौत हो गई। सितारा देवी पत्नी उछाऊ का गांव के कुछ लोगों से खाद गढ्ढे को लेकर चार जनवरी को विवाद हुआ था।मारपीट में महिला घायल हो गई थी, उसका उपचार चल रहा था। बुधवार की सुबह महिला की घर में मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।