सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, अयोध्या आने का दिया निमंत्रण

[ad_1]

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने आज मुंबई के सह्याद्री अतिथि गृह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “विधानसभा चुनाव से पहले वह देवेंद्र फडणवीस से मिले थे और तब उन्होंने यह मनोकामना जाहिर की थी कि महाराष्ट्र में सनातन की सरकार बननी चाहिए और ठीक वैसा ही हुआ। जिन लोगों ने सनातन के खिलाफ काम किया और राम को नकारा, जनता ने महाराष्ट्र के चुनाव में उनका जय सियाराम कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “जिसका जन्म सनातन, संस्कृति और हिंदुत्व के लिए हुआ था। महाराष्ट्र की जनता ने उनके साथ संबंध बना लिया है। जिसने राष्ट्रवाद और संस्कृति की बात की। आज वह पुनः महाराष्ट्र की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। आज मुख्यमंत्री से मिलकर उनको शुभकामनाएं भी दी और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया।”

महंत राजू दास ने आरएसएस प्रमुख के बयान पर कहा, “मैं मोहन भागवत को प्रणाम करता हूं, क्योंकि वह राष्ट्रवाद की बात करते हैं। हिंदू धर्म की बात करते हैं, लेकिन मैं उनके उस विचार से बिल्कुल सहमत नहीं हूं कि हर मस्जिद में शिवालय नहीं ढूंढना चाहिए। आज संभल में मंदिर मिल रहे हैं, वह उस पर क्या बोलेंगे? कानपुर में 125 मंदिर मिले, उस पर उनका क्या कहना है? बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा और काटा जा रहा है, उस पर वह क्या बोलेंगे? मैं इस वजह से उनके विचार से सहमत नहीं हूं।”

महंत राजू दास ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर कहा, “कुमार विश्वास ने सही कहा, क्योंकि आप देख सकते हो। घर का नाम रामायण है और बच्चों का नाम भी सुंदर है, लेकिन बच्ची को कोई राक्षस उठा ले जाए। इसके नाते उन्होंने कहा कि आप अच्छे स्कूल में शिक्षा दे सकते हो, लेकिन संस्कार कहां मिलेगा? संस्कार तो माता-पिता, परिवार, धर्म गुरु और मंदिर में ही मिलेगा। इसलिए आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दो।”

–आईएएनएस

एफएम/जीकेटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button