दस्तार बंदी मे तलबा के उस्तादों की भी किगई इज्जत अफजाई
Dastar bandi me talba ke ustadon ki bhi kigai izzat afjai

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज बाजार मे मौजूद जामीयतुल फ़लाह मदरसा मे मुनक़्क़ीद दस्तार बंदी के प्रोग्राम मे मदरसा इन्तेजमिया के जरिये जहाँ एक तरफ हफिजे कुरआन की डिग्री लेने वाले तलबा को दस्तार बंदी करके उनका हौसला अफजाई किया गया तो वहीं दूसरी तरफ इन तलबा को हाफिजा पढ़नेवाले उस्तादों को भी तोफा देकर उनकी इज्जत अफजाई की गई। इस मौक़े पर मदरसा परिवार और डिग्री लेनेवाले तलबा के साथ साथ तलबा के परिवार रिश्तेदार और दोस्तों अहबाब मौजूद थे।



