अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी,आजमगढ़ में अवैध अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त
Action against illegal encroachment launched, Illegal encroachment demolished in Azamgarh
आजमगढ़। बृहस्पतिवार को नगर पालिका (नपा) ने शहर के लाल डिग्गी बंधे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के तहत फुटपाथ पर कब्जे करने वालों को खदेड़ा गया। यहां पर बने फुटपाथ पर रेहड़ी व दुकानदारों ने कब्जा जमाया हुआ था। वहीं एक परिवार द्वारा सड़क पर ही अवैध कब्जा किया गया था जिसे नपा ने तोड़वा दिया। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजाम मिलेगी।पिछले कई दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के लिए चेतावनी दी। चेतावनी के बाद भी किसी ने कब्जा नहीं हटाया तो नगर पालिका प्रशासन का बुलडोजर बृहस्पतिवार को सड़क पर उतर गया और अतिक्रमण हटाने के अभियान में जुट गया। मौके पर एसडीएम सदर/ज्वाइंटर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता ने शहर कोतवाल व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लाल डिग्गी पहुंचे। इस दौरान वहां एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर घर बनवाया गया था जिसे बुलडोजर ने तोड़कर गिराया। वहीं सिविल लाइन क्षेत्र में भी दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाया गया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप सरीखा माहौल बना रहा।