Azamgarh news:दहेज हत्या के दो वांछित गिरफ्तार

रिपोर्ट:शिव लाल यादव

(निजामाबाद)आजमगढ़ जिले के निज़ामाबाद थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह वांछित दहेज हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।। बताया जाता है क्षेत्र के नदौली गांव निवासी सुमित्रा पत्नी रामपुर राम ने मुकामी थाना में तहरीर देकर मुकदमा करवायी थी कि स्वयं की पुत्री प्रियंका उर्फ पूजा की शादी 2 वर्ष पूर्व निजामाबाद थाना क्षेत्र के खैरूद्दीन पुर निवासी मनोज पुत्र राजेंद्र के साथ हुई थी परंतु आए दिन पूजा के ससुराल वाले दहेज के लिए मारते पीटते व प्रताड़ित करते थे । तहरीर में सुमित्रा ने लिखा है कि मनोज, मनोज की माँ शीला देवी व मनोज का पिता राजेन्द्र मिलकर विगत 27 फरवरी को प्रियंका उर्फ पूजा की दहेज के कारण हत्या कर दिए । उपरोक्त घटनाक्रम में पुलिस वांछितों की तलाश में थी कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि वांछित सीही पुर तिराहे पर मौजूद है ,मुखबीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शीला व राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया व आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।

Related Articles

Back to top button