Azamgarh :घर से चोरी हुए आभूषण के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
घर से चोरी हुए आभूषण के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम टड़वा पोस्ट शेरपुर निवासिनी विमला देवी पत्नी स्वर्गीय बलजीत सिंह ने दिनांक 25. 12. 2024 को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने मेरे घर में दिनांक 22.12.2024 की रात्रि में छत की सिद्धि के रास्ते घर में उतरकर बक्से वी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से ₹12000 दो जोड़ी पायल एक जोड़ा कान का व लॉकेट चुरा ले गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने पर मुकदमा संख्या 628 / 24 धारा 331 (4)305 बीएनएस दर्ज करते हुए विवेचना उप निरीक्षक सुधांशु मिश्रा द्वारा की जा रही है l आज दिनांक 27. 12.24 को उप निरीक्षक सुधांशु मिश्रा हमराह के साथ उपरोक्त मुकदमे में प्रकाश में आए आरोपीय चंद्रजीत पुत्र त्रिवेदी यादव निवासी टड़वा थाना जहानगंज व चंद्रशेखर यादव पुत्र त्रिवेदी यादव निवासी टंडवा थाना जहानगंज को दो पायल सफेद धातु की वह दो कान में पहनने का आभूषण पीली धातु का एक गले में पहनने का आभूषण पीली धातु का वह एक चाकू के साथ समय 10:30 बजे भीखमपुर के पास से हिरासत में ले लिया l गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा संख्या 629/24 धारा 4/25 आर्म एक्ट पंजीकृत कर आरोपियों का चलन माननीय न्यायालय किया गया l