Azamgarh :अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक संपन्न
अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक संपन्न
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 27. 12. 2024 कोअपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई l इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़, सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ़ मंडल निरीक्षक, मॉनिटरिंग सेलआजमगढ़,अपर जिला पंचायती राज अधिकारी, मंडी सहायक, जिला विद्यालय निरीक्षक, निरीक्षक बात वह माप विभाग, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, दुग्ध विकास अधिकारी तथा खाद्य व्यापार मंडल एवं औषधि संघ के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए l बैठक में सुशील कुमार मिश्र सहायक आयुक्त खाद्य ll बैठक के एजेंडा बिंदु पर क्रमवार विभागीय पक्ष को सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया उपस्थित सदस्यों ने विद्यालयों में एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित कर विद्यार्थियों को दूध तथा अन्य खाद्य पदार्थों की प्राथमिक जांच करने की विधि बताइए खाद्य फसल जांच प्रयोगशाला एफएसडब्लू का सदुपयोग करते हुए प्रचार प्रसार के माध्यम से आधिकारिक उपयोग किया जाए l मुख्य खाद्य सुरक्षा दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि एफएसएसएआई नई दिल्ली द्वारा जनपद के समस्त फेरी एवं रेडी व्यवसाईयों का नवीन पंजीकरण एवं पंजीकरण का नवीनीकरण निशुल्क किया जा रहा है l महोदय द्वारा जेल अस्पताल अन्य सरकारी संस्थानों में संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों के नियमित निरीक्षण वह नमूना संग्रहित निर्देशित किया गया बड़े प्रतिष्ठानों के संबंध में कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया l अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जनपद में संचालित होटल रेस्टोरेंट धर्मों के सघन निरीक्षण करने साफ सफाई सुनिश्चित करने तथा कार्यरत कार्मिकों की व्यक्तिगत स्वच्छता ( हेड कैप हैंड ग्लव्स एप्रन के प्रयोग) रखने व प्रतिष्ठा पर खाद्य पंजीकरण उचित स्थान पर प्रदर्शित करने तथा सीसीटीवी कैमरा के प्रयोग हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया l औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा ने कहा कि औषधि निर्माण इकाइयों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए तथा नशीली औषधीय के दुरुपयोग के रोकथाम हेतु विभाग द्वारा सघन निगरानी रखी जा रही है और तथा उसके विक्रय एवं अनियन अधिकृत प्रयोग रोकने के लिए प्रवर्तन कार्यवाही के रिपोर्ट प्रस्तुत की गई l बैठक में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण रजनीश कुमार, गोविंद यादव, संजय कुमार तिवारी, सूचित प्रसाद,लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, अमरनाथ, बेबी सोनम सम्मिलित रहे l