Azamgarh :सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
कोतवाली आजमगढ़ के ओपन निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द अपने हमराहियों के साथ दिनांक 25.12.2024 को समय 20.47 बजे बवाली मोड थाना कोतवाली पर मौजूद थे तभी इवेंट संख्या 48xxx के द्वारा सूचना दी गई की धोबियाना गली कॉल बाज बहादुर प्राइमरी स्कूल के पास थाना कोतवाली प्रांजल यादव पुत्र राजाराम के घर में राजाराम यादव व पत्नी संगीता यादव के बीच मारपीट हो रही है l सूचना पाकर की PRV वाहन को लेकर प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे जहां पर पी आर वी वाहन को खड़ा कर हम लोग कॉलर के घर पहुंचे जहां पर कॉलर से नाम पता पूछा गया इस पर वहां मौजूद राजाराम यादव वह उसके भाई राणा प्रताप यादव हम पुलिस वालों को देखकर आकर्षित हो गए और हम पुलिस वालों को भला बुरा तथा देख लेने की धमकी देते हुए भागने लगे रोकने का प्रयास करने पर दोनों गाली देते हुए हम लोगों के ऊपर जान से मारने की नीयत से ईंट से हमला कर दिए जिसे हम लोग अपना बचाव किया परंतु पास में खड़े वाहन के सामने के शिक्षा पर राणा प्रताप यादव द्वारा ईटा से मारा गया जिस गाड़ी के आगे का शीशा टूट गया l इस संबंध में कोतवाली पर मुकदमा संख्या 673 / 24 धारा 132,324, ( 4),352,351( 3 )BNS दर्ज कर लिया गया l दिनांक 27 12 2024 को उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द हमराहियों के साथ उपरोक्त दोनों आरोपियों को समय 11:30 बजे उनके घर से गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है l

Related Articles

Back to top button