Azamgarh news:किराना की दुकान में लगी आग,सब कुछ जलकर हुआ खाक
रिपोर्ट:रोशन लाल
(बिलरियागंज) (आजमगढ ) रौनापार थाना क्षेत्र के शाहडीह गांव में बुधवार रात अज्ञात कारणों से किराना की दुकान में आग लगजाने से सारा सामान जलकर खाक हो गया । जानकारी के अनुसार शाहडीह गांव निवासी प्रभू साहनी पुत्र स्वर्गीय जयमंगल साहनी गांव में ही एक किराना की दुकान खोल रखा है रोज की भांति वह दुकान बंद करके दुकान के पास ही सोया हुआ था तभी रात मे लगभग 9:00 बजे दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।जानकारी होने पर दुकान मालिक ने शोर मचाया तो शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया किंतु जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । पीड़ित के अनुसार दुकान में रखा तीस हजार रुपए नगदी सहित लगभग आठ लांख रुपए का नुकसान बताया गया । पीड़ित Tila रौनापार थाने मे और तहसील प्रशासन को सूचना देदी है ।