नोएडा : फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बेरोजगारों को ठगने वाले तीन गिरफ्तार, ब्लैक में खरीदा था डाटा
[ad_1]
नोएडा, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक वांछित सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वे कॉल सेंटर के जरिए ‘शाइन डॉट इन’ पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगार युवकों को लाइफ टाइम मेंबरशिप देने के बहाने ठगते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिहान, अमित सिंह सिसौधिया और दीपांशु त्यागी के रूप में हुई है। रिहान 4 जून 2023 को थाना बिसरख से इसी तरह की धोखाधड़ी में जेल गया था। वहां से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने 2024 में उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। तभी से वह वांछित था। अमित सिंह कॉल सेंटर का डायरेक्टर और दीपांशु इसका कॉलर है।
रिहान ने पूछताछ में बताया कि वह नौकरी के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं का डाटा शाइन डॉट कॉम से खरीदते थे। इसके बाद उनको कॉल करके नौकरी और लाइफ टाइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। उन्होंने बताया कि करीब एक महीने पहले तीनों ने मिलकर गौर सिटी मॉल की पांचवीं मंजिल पर आरके इंटरप्राइजेज के नाम से एक ऑफिस चला रहे थे।
वे नौकरी खोज रहे युवकों को कॉल करके नौकरी और लाइफ टाइम मेम्बरशिप रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहते थे। प्रत्येक व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1,900 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लेते थे। पैसा लेने के बाद जब रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवक फोन उठाने पर बहाने बनाते रहते थे।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर का एक अन्य डायरेक्टर है जो अभी बाहर गया हुआ है। उन्होंने शाइन डॉट कॉम में एक अन्य व्यक्ति से 25 हजार आवेदकों का डाटा 1.20 लाख रुपये में खरीदा है।
पुलिस ने बताया कि रिहान एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो जगह बदल-बदलकर अपने ऑफिस स्थापित करता है और अपने साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं के साथ इसी तरीके से धोखाधड़ी करता है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एकेजे
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ