विनया धुगरे की सेवा नीबृत्ति कार्यक्रम उत्साह पुर्वक संपन्न
हिद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
अपने बडों के आदेश का पालन करना प्रथम कर्त्यव्य – संजय असवले
अपने बडों का आदेश उर्जा का श्रोत – सचिन पाटील
आ आप सभी मुझे उत्साह देते रहे इसलिए ४० वर्ष का सफर सफलता पुर्वक पुर्ण कर संपन्न
भिवंडी – भिवंडी तालुका जिला परिषद प्राथमिक केंद्र शाला वलपाडा स्थित कैलास नगर में मुख्य अध्यापिका सौ. विनया विलास घुगरे का कार्यकाल दिनांक ३१/१२/२०२४/ को पुर्ण होने पर उनके सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन महिला मंडल सभागृह कैलास नगर वलपाडा में उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में वल ग्रामपंचायत सरपंच राम एकनाथ भोईर ,उपसरपंच सचिन सत्यवान पाटील, पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी संजय असवले,दैनिक स्वराज्य तोरण के संपादक डॉ.किशोर बलीराम पाटील, केंद्रप्रमुख शरद जाधव ,संचालक शिक्षक पतपेढी संतोष गाढे, पोलीस पाटील डॉक्टर सुनंदा अशोक पाटील, ज्येष्ठ नागरिक भास्कर पाटील, रणसुल पाटील, नाऊ पाटील, अनंत पाटील, संदीप पाटील,उद्योजक अरुण पाटील,भानुदास पाटील ,अनिल पाटील, मयूर पाटील , पूर्व उपसरपंच रामनाथ पाटील, सौ.वनिता अनिल पाटील,सौ . वनमाला जितेंद्र पाटील, सहशिक्षक विकास पातकर, निलेश झगडे, अजय पाटील,बेडसे,राऊत, भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन व आभार प्रदर्शन विनोद निंबावकर ने किया।