दिलजीत दोसांझ ने गुवाहाटी कॉन्सर्ट पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया समर्पित

[ad_1]

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ, जो अपने लाइव शो के जरिए दुनिया भर में वाहवाही बटोर रहे हैं। उन्होंने गुवाहाटी में अपने एक शो को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित किया।

गायक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने शो का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दिलजीत ने पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे एक शालीन व्यक्ति थे, जो कभी भी किसी को असभ्य तरीके से जवाब नहीं देते थे।

उन्होंने कहा, “आज का कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित है। उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया। वे कभी भी पलटकर जवाब नहीं देते थे या बुरी बातें नहीं करते थे, जो राजनीति जैसे पेशे में असंभव है।”

इसके बाद उन्होंने पूर्व पीएम द्वारा कही गई एक शायरी कही, जैसा कि उन्होंने कहा, “हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है”। गायक ने युवाओं से इसे सीखने का आग्रह किया।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज का कॉन्सर्ट डॉ. मनमोहन सिंह जी को समर्पित है।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का लंबी बीमारी के बाद 26 दिसंबर को निधन हो गया। फिल्म जगत के कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और उनके योगदान को याद किया।

दिलजीत ने हाल ही में पंजाब की स्पेलिंग को लेकर अपने खिलाफ लगाए गए कथित “षड्यंत्र” के बारे में बात की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अगर आप ‘पंजाब’ की जगह ‘पंजाब’ लिखेंगे तो यह ‘पंजाब’ ही रहेगा। शाबाश, जो लोग अंग्रेजों की भाषा में इस्तेमाल के इर्द-गिर्द षड्यंत्र रचते हैं। आप जानते हैं, मैं ‘पंजाब’ लिखूंगा। हम कितनी बार साबित करते हैं कि हम भारत से प्यार करते हैं। कुछ नया लाओ, या षड्यंत्र रचने के लिए ही तुम्हें पैसे मिलते हैं।

उन्होंने पिछले कुछ सालों में हिंदी और पंजाबी सिनेमा में अपनी फिल्मों की बॉक्स-ऑफिस सफलता के साथ जबरदस्त तरक्की की है। अप्रैल 2023 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में भी परफॉर्म किया, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए। उनके बाद अप्रैल 2024 में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में पंजाबी कलाकार ए.पी. ढिल्लन ने परफॉर्म किया।

इस बीच, दिलजीत लुधियाना में दिल-लुमिनाती टूर का समापन करने के लिए तैयार हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button