सिद्धार्थनगर:अखिलेश यादव से सिद्धार्थनगर के फरहान अहमद खान ने की मुलाकात, डुमरियागंज व जनपद की हुई चर्चाएं

Siddharthnagar: Farhan Ahmed Khan of Siddharthnagar met Akhilesh Yadav, discussions took place about Dumariyaganj and the district

लखनऊ: सिद्धार्थनगर जिले के फरहान अहमद खान संभावित प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र- 306 डुमरियागंज समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर सिद्धार्थनगर और विधानसभा डुमरियागंज की जनता की आवाज को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाई, फरहान अहमद खान ने मीडिया से कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसानों, छात्रों, मज़दूरों की बुलन्द आवाज़, उत्तर प्रदेश के भविष्य, “पी०डी०ए० जननायक” युवाओं की उम्मीद, अपने महबूब नेता जनाब अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमन्त्री उ० प्र०/ सांसद कन्नौज) से मुलाक़ात कर आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया..!!

आपसे मिलकर हमेशा नई ऊर्जा, प्रेणा मिलती है जो मेरी उम्मीदों, मेरे सपनों, मेरे हौसलों और मज़बूत बनाती है…!!
बेपनाह मोहब्बतों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का शुक्रिया

Related Articles

Back to top button