Azamgarh :पुलिस में खोए हुए 223 एंड्राइड मोबाइल कीमत 50 लाख किया बरामद स्वामियों को किया सुपुर्द
पुलिस में खोए हुए 223 एंड्राइड मोबाइल कीमत 50 लाख किया बरामद स्वामियों को किया सुपुर्द
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वर्ष 2024 में अब तक कुल 1228 एंड्राइड मोबाइल कीमत लगभग 2 करोड़ 11 लख रुपए पुलिस ने किया बरामद
आजमगढ़ पुलिस में दिसंबर 2024 महीने में जिले में खोए हुए कुल 223 एंड्राइड मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 50 लख रुपए को सर पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया आज दिनांक 1.1.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में बरामद एंड्राइड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया l आजमगढ़ जनपद में 11 महीने में कुल 1228 एंड्राइड मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 11 लख रुपए को पुलिस ने बरामद करते हुए मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द कर चुकी है l सराहनीय कार्य करने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जनपद आजमगढ़ के समस्त स्थान पर नियुक्त सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तो वहीं अपनी खोई हुई मोबाइल प्रकार लोगों के चेहरे की खुशी देखते बनती थी l