आजमगढ़:चाचा को खोजने निकले भतीजे की सड़क हादसे में मौत, चाचा की तालाब में डूब कर मौत
The nephew who went to search for his uncle died in a road accident, the uncle died by drowning in a pond

आजमगढ़:अतरौलिया थाना क्षेत्र में चाचा को खोजने निकले भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला सामने आया है। चाचा की भी तालाब में डूब कर मौत हो गई। अतरौलिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी रंजीत यादव 23 पुत्र हरिराम यादव मंगलवार की देर रात अपने घर से गायब हो गए। रंजीत यादव अपने चाचा इंद्रजीत यादव को खोजने निकला था। काफी खोजबीन के बाद जब उनका कही पता नहीं चला तो थक हार कर वापस घर आ रहा था कि भरौली के समीप ही गड्ढे में गिर जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहकर खेती बाड़ी का कार्य देखता था। इधर परिवार में कोहराम मचा ही था की दोपहर ही चाचा इंद्रजीत यादव की मौत की परिजनों को सोचना मिलते ही कोहराम मच गया, गांव में शोक की लहर दौड़ गई



