Azamgarh news:एसपी ने किया चौकी इंचार्ज को निलंबित,कई महिला पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य का अपराधी हो या लापरवाह पुलिसकर्मी इन सभी पर एक्शन जारी है जहां दर्जनों की संख्या में रोजाना अपराधियों को जेल भेजने का कार्य कर रहे हैं वही लापरवाह पुलिसकर्मियों की भी शामत आई हुई है इसका उदाहरण भी गाहे-बगाहे देखने को मिल रहा है इसी क्रम में होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा शहर कोतवाली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी और सीओ सीटी मौजूद रहे। त्यौहार के मद्देनजर पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान जनसुनवाई की भी समीक्षा की गयी। बस से बैग चोरी मामले में चौकी इंचार्ज रोडवेज मधुसूदन चौरसिया की संदिग्ध भूमिका पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। चौकी इंचार्ज द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज न कर समझौता कराया गया था। इसी के साथ महिला थाने से कुछ पुलिस कर्मी गैरहाजिर मिली, उनको तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी गयी।