आजमगढ़ में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी शाहजमां उर्फ नैयर सहित चार पर मुकदमा दर्ज,पुलिस अधीक्षक बोले जल्द होगी गिरफ्तारी,

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़:बरदह थाने में माफिया मुख्तार के गुर्गे शाहजमां उर्फ नैय्यर पर मुकदमा दर्ज किया गया है,आरोपी शाहजमां पर आरोप है कि आरोपी ने वादी अकमल के साथ गाली-गलौच जान से मारने की धमकी दी है,इस मामले में शिकायत मिलने के बाद मुकामी थाने में शाहजमां उर्फ नैयर सहित चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,सीओ के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि दोनो पक्ष पहले साथ थे। प्रधानी के चुनाव के बाद दोनों में मनमुटाव होना शुरू हो गया। शाहजमां नैय्यर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है,वर्तमान समय में जमानत पर है, जबकि अकमल भी हिस्ट्रीशीटर है, दोनों आरोपी जमानत पर हैं,मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फोर्स का डिप्लाईमेंट कर दिया गया है,जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी,इसके साथ ही आरोपियों की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button