ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस होगा खास, एक ही जगह कला का महाकुंभ : सुदर्शन पटनायक

[ad_1]

भुवनेश्वर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ (पीबीडी) का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए प्रशासन जोरशोर से तैयारी कर रहा है। इस आयोजन को लेकर दुनियाभर में मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने शनिवार को आईएएनएस से बात की।

‘प्रवासी भारतीय दिवस’ को लेकर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने आईएएनएस को बताया, “कला संस्कृति के लिए बहुत ही भाग्यशाली दिन आने जा रहा है। जब हम बाहर के देशों में सैंड आर्टिस्ट के रूप में जाते थे, वहां पर प्रवासी भारतीय मिलते थे। वो हर समय ओडिशा की कला संस्कृति को लेकर प्रशंसा करते थे। अब हमारे लिए इतना बड़ा दिन आ रहा है कि हमारे भुवनेश्वर में ही प्रवासी भारतीय दिवस होगा और पूरे विश्व में जितने प्रवासी भारतीय हैं, वो ओडिशा और भुवनेश्वर आएंगे और एक जगह पर कला का महाकुंभ होगा। इसमें कला को अलग-अलग तरीके से दिखाया जाएगा।”

ओडिशा के भुवनेश्वर, पूरी और कटक तीन जगहों पर प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा। सुदर्शन पटनायक ने बताया कि भुवनेश्वर के जनता मैदान में छोटा सा बीच बनाया जाएगा और वहां पर सैंड कला को दिखाया जाएगा। जितने भी प्रवासी भारतीय आएंगे, वो एक अनोखी याद लेकर जाएंगे।

इससे पहले ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ आयोजन के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने आईएएनएस को बताया था कि “हमने पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की है। हमारे पास एयरपोर्ट, ठहरने के स्थानों और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा है। कुल 80 प्लाटून पुलिस तैनात हैं, इसके अलावा हमें केंद्रीय बलों की 10 कंपनियां मिली हैं। विभिन्न रैंक के कई अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र और सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जिम्मेदारी दी गई है।”

उल्लेखनीय है कि ओडिशा पहली बार 18 वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका आयोजन 8 से 10 जनवरी तक होगा। प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी, 1915 को महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की याद में मनाया जाता है। 2003 में शुरू किया गया यह सम्मेलन देश के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान का जश्न मनाता है।

2015 से यह कार्यक्रम भारत सरकार के साथ प्रवासी भारतीयों के जुड़ाव को मजबूत करने और उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ने के लिए हर दो साल में आयोजित किया जाता है।

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button