आजमगढ़ :धर्मकाटा के समाने बाइपास रोड पर गड्ढा दे रहा है दुर्घटना को दावत
The pothole on the bypass road in front of Dharmkanta is inviting accidents
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:नगर पंचायत कटघर लालगंज के बाईपास रोड पर हरिओम धर्मकाटा के समीप रोड के बीच गड्ढा दे रहा है दुर्घटना को दावत । वाराणसी आजमगढ रोड पर स्थति लालगंज बाजार के बाइपास रोड पर से बड़े एवं छोटे वाहन एवं रोडवेज बसों का आवागमन निरंतर लगा रहता है । बाइपास रोड स्थति धर्म काटा के सामने गड्ढे में अक्सर मोटर साइकिल सवार गिरकर घायल हो जाते है । जिससे लोगो को आने जाने में समस्या होती है।राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही इस मामले में जेई मनोज यादव ने बताया जल्द गड्ढे को भर दिया जाएगा ।