बीस दिवसीय निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स प्रशिक्षण के उपरांत बेटियों का किया गया सम्मान

Daughters were honored after twenty days of free beauty parlor course training

रिपोर्ट:अमित सिंह

मेंहनगर /आजमगढ़:नगर पंचायत मेंहनगर गोला बाजार स्थित सलोनी मेकओवर जोन के द्वारा आज गीता मैरिज लॉन में बेटियों का 20 दिवसीय निशुल्क ब्यूटी पार्लर के कोर्स प्रशिक्षण के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी मंजू सरोज- क्षेत्रीय मंत्री, रही। विशिष्ट अतिथि विश्व हिन्दू महासंघ आर्यमगढ के जिलाध्यक्ष मनोज मौर्या उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी मंजू सरोज ने कहा कि पढ़ें बेटियां बढ़े बेटियां के इस कार्यक्रम से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाकर बेटियों को अपने पैर पर खड़ी होकर अपना विकास के साथ साथ देश का विकास करने में भारत का योगदान दे रही है।कार्यक्रम संचालन प्रदीप सिंह ने किया। सलोनी मेकओवर जोन की डायरेक्टर सोनी सुनील जायसवाल का कहना है कि यह निशुल्क प्रशिक्षण का कार्यक्रम विगत 5 वर्षों के करते आ रही हैं। इस कार्यक्रम से बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाकर बड़ा ही अच्छा महसूस होता है। मौके पर नगर की प्रमुख समाजसेविका संध्या मौर्य ,इरफान खान ,सभा मजीद खान ,राजधानी सिंह , अंकिता सिंह कथक नृत्य के प्रोफेसर मनन पांडेय व प्रियांशु सोनकर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button