नोएडा प्राधिकरण का अवैध शोरूम पर एक्शन, 2.5 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

[ad_1]

नोएडा, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अवैध निर्माण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी है। इसके तहत बुधवार को नोएडा के बरौला में सलारपुर हनुमान मंदिर के पास करीब 2.5 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जामुक्त कराया गया। यह प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है।

इस जमीन पर भूमाफियाओं के जरिए अवैध निर्माण कर शोरूम बनाने का प्रयास किया जा रहा था। बेसमेंट बनाने का काम शुरू किया गया था। इसके लिए पिलर और अन्य कार्य शुरू कर दिया गया था।

प्राधिकरण ने बताया कि बरौला के सलारपुर हनुमान मंदिर के पास खसरा नंबर 603 प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। यह जमीन करीब 600 वर्गमीटर की है। इस जमीन की बाजार दर 2.5 करोड़ के आसपास है। इस जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया। निर्देश दिया गया था कि निर्माण खुद ध्वस्त कर लें या प्राधिकरण कार्रवाई करेगा।

नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाने और निरंतर कार्य किए जाने के चलते प्राधिकरण का एक दस्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया का विरोध किया, जिनको पुलिस ने समझा दिया। इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए जमीन को कब्जे में लिया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अवैध निर्माण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने अभियान चलाकर कई करोड़ की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया है और कई लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है।

इसके लिए बाकायदा प्राधिकरण ने उन सभी जमीनों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है, जिस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button