नोएडा : पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

[ad_1]

नोएडा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस और दो शातिर वाहन चोरों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें पुलिस की गोली से घायल होने के बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद हुई है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

थाना फेस-2 नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 9 जनवरी को पुलिस टीम सेक्टर-83 मैट्रो स्टेशन याकूबपुर कट पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वे नहीं रुके और तेजी से मोटरसाइकिल को भगाने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा शुरू किया तो दोनों व्यक्ति दूसरी रोड की तरफ भागने लगे।

पुलिस ने इसकी सूचना अन्य चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी दे दी थी। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। बदमाश सामने से भी पुलिस टीम को आता देखकर मोटरसाइकिल को वहीं गिराकर भागने लगे और एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान दीपांशु उर्फ दीपू के रूप में हुई है। दूसरे बदमाश चांद मोहम्मद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 खोखा कारतूस और 1 जिन्दा कारतूस, 1 अवैध चाकू व चोरी की 1 मोटरसाइकिल, बिना नंबर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

पुलिस ने बताया है कि बदमाशों द्वारा सेक्टर-83 रेडलाइट के पास एक कंपनी के बाहर से बरामद मोटरसाइकिल चोरी की थी। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button