Azamgarh news:थाने का टॉप टेन अपराधी हिस्ट्रीशीटर तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले के कन्धरापुर थाने की पुलिस ने थाने का टाप-10 अपराधी हिस्ट्रीशीटर मनीष मौर्य अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पूर्व की घटना का विवरण- थाना क्षेत्र के ग्रामवासियों व आस पास के लोगो तथा थाना स्थानीय के आपराधिक अभिलेखीय अवलोकन से भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मनीष मौर्य पुत्र स्व0 इन्दराज मौर्या निवासी शाहपुर मैलानी थाना कन्धरापुर जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है।अपने पास अवैध तमन्चा लेकर घूमता है।अभियुक्त थाना स्थानीय पर टाप टेन का अपराधी है तथा हिस्ट्रीशीटर है । अभियुक्त के विरूद्ध कुल 21 मुकदमे पूर्व मे पंजीकृत है। शुक्रवार को उ0नि0 जाफर खां द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त उपरोक्त के पास से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ उ0नि0 के फर्द के आधार पर मु0अ0स0 47/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा आज दिनांक 03.03.2023 को समय 10.30 बजे पहलवानपुर से दुल्लहपार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है ।

Related Articles

Back to top button