Azamgarh news:पत्रकार की असामयिक मौत से लोगों में शोक रिपोर्ट: कमलाकांत शुक्ल
रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आज़मगढ़:पत्रकार के आकस्मिक निधन से पत्रकारो , शिक्षकों व क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त हो गया ।
विकास खण्ड पल्हना के पवनी कला गांव निवासी 59 वर्षीय ओमप्रकाश चौबे लम्बे समय से दैनिक जागरण समाचार पत्र से जुड़ कर क्षेत्र की सेवा कर रहे थे तथा पल्हना में आदर्श बालिका इंटर कालेज संचालित कर आस पास के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे थे। शुक्रवार की रात अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी । परिजन उन्हें ले कर जौनपुर गए जहां पर डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र के लोगों व पत्रकारों में शोक छा गया । शनिवार को सुबह उनके पुत्र शुभम चौबे व शिवम चौबे सहित अन्य स्वजनों को सांत्वना देने वालो की भीड़ लग गयी। उनके शव को स्वजनो द्वारा आदर्श बालिका विद्यालय इण्टर कालेज परिसर ले जाया गया जहां प्रधानाचार्य सुनीता सिंह , रेखा तिवारी , सभाजीत सिंह , आशुतोष श्रीवास्तव , राजवन्त सिंह, जीत बहादुर सिंह सहित विद्यालय के छात्र – छात्राओ ने पुष्प अर्पित कर नम आंखो से अपने प्रबंधक की अन्तिम विदाई दी जिसके उपरान्त अन्तिम संस्कार के लिए शव वाराणसी ले जाया गया । सांत्वना देने वालो मे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ ध्रुव सिंह , हरिहर सिंह , कृष्ण बिहारी सिंह , प्रभात कुमार सिंह , दिनेश मिश्रा , दुर्गा सिंह , संजय पाण्डेय , देवेद्रनाथ पाण्डेय आदि लोग रहे ।