Azamgarh news:अनुबंधित बस मकान से टकराई,बस का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे यात्री
रिपोर्ट:राहुल पांडे
(गंभीरपुर) आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर आजमगढ़ से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन बस समय करीब 5:00 बजे सुबह में दयालपुर मोड़ के एक मकान में जा भिड़ी जानकारी के मुताबिक ड्राइवर देर रात तक सोया नहीं था जिसके पलक झपकते ही बस सड़क के किनारे उतर गई ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया जिससे बस पान की गोमती व कबलू चौहान के माकान से जा टकराई जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन ड्राइवर एवं पैसेंजर बाल बाल बच गए बताया जा रहा है कि यह बस आजमगढ़ से प्रयागराज को जा रही थी बस मकान में टकरा जाने के कारण ड्राइवर द्वारा दूसरी बस को सूचित कर मंगाया गया उस बस में सभी पैसेंजर को बैठा करके उनके गंतव्य को भेजा गया।