उपजिलाधिकारी के समछ समाधान दिवस पर पड़े मात्र 6 प्रार्थना पत्र

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के बिलरियागंज थाना के प्रांगण में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर उप जिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र सिंह गंगवार की देखरेख में समाधान दिवस का संचालन हुआ। थाना दिवस में फरियादियों के जरिए मात्र 6 प्रार्थना पत्र डाला गया जिसमें तीन प्रार्थना पत्र का अवलोकन करते हुए नरेंद्र सिंह गंगवार ने फरियादियों की समस्या सुनते के बाद मौके पर ही निस्तारण कर दिया। और तीन फरियादियां की जटिल समस्या होने के कारण संबंधित कर्मचातरियों अधिकारियों को मौके पर जाकर मौका देखकर निस्तारण करने का आदेश दिया।


