Azamgarh :जनसंपर्क यात्रा के दौरान अतरौलिया विधानसभा पहुंचे गगन यादव, निरहुआ पर कसा तंज, बोले निरहुआ की राजनीति हुई खत्म

जनसंपर्क यात्रा के दौरान अतरौलिया विधानसभा पहुंचे गगन यादव, निरहुआ पर कसा तंज, बोले निरहुआ की राजनीति हुई खत्म

रिपोर्ट चन्द्रेश यादव

अतरौलिया। बता दे की रविवार को अपने जनसंपर्क यात्रा पर निकले गगन यादव ने पत्र प्रतिनिधि से वार्ता करते हुए कहा कि युवाओं को जोड़ने अतरौलिया विधानसभा पहुंचा हूं यहां से गाजीपुर और बलिया जाएंगे। जितनी भी कड़ियां हमारी टूटी हुई है उन्हें जोड़कर मजबूत बनाया जाए। लड़ाई बहुत बड़ी है इस लड़ाई में अगर युवा हमारा साथ देते हैं तो आने वाले समय में हम इनको पूरा भरोसा दिलाते हैं ।आने वाले समय में यह अपना मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी बना पाएंगे। पूरे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक युवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए उनके साथ हूं। पवई में हुए पुलिस के साथ दुर्व्यवहार पर बोले की बहुत ही दुखद है ।हमने उनको पूरा भरोसा दिलाया है। एक पुलिस वाला अपने पूरे जीवन में सिर्फ सलूट मारता रहता है चाहे वह उनके अधिकारी हो या बड़े लोग । आने वाले समय में हम उनके सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। लोगों की लड़ाई लड़ते हैं इसीलिए लोग समझते हैं कि यह बाहुबली है। अहीर रेजिमेंट बनाने के सवाल पर कहा कि मुझे इस काम में सफलता मिल रही है। जिस तरह से जाति आधारित भारतीय सेना में रेजीमेंट बनी हुई है उसी तरह अहीर रेजिमेंट भी बनाया जाय, जिससे हमारे मान सम्मान और स्वाभिमान को संतुष्टि मिल पाए। निरहुआ के अहीर रेजिमेंट बनाने के सवाल पर कहा कि एक कलाकार कभी जमीनी लड़ाई नहीं लड़ सकता क्योंकि वह कभी जमीन देखी ही नहीं है। सरकार सिर्फ वोट के लिए कलाकारों को टिकट दे रही है जिससे उनका वोट बैंक तो बन जाता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ नहीं होती। कलाकार कभी राजनीति नहीं कर पता है। लोगों की लड़ाई के लिए सहनशक्ति होनी चाहिए एक नेता सबसे ज्यादा गाली सुनता है। निरहुआ की राजनीति खत्म हो चुकी है वह सिर्फ राजनीति में 2 साल के लिए आए थे उनके बारे में और कुछ ज्यादा नहीं कहेंगे। सरकार पर प्रहार करते हुए कहा इनके पास कोई योजना नहीं है अगर योजना होती तो आज देश का युवा दर दर की ठोकरे नहीं खाता । आज लोगों के साथ जो अन्याय हो रहा है 2027 में इसका जवाब देने के लिए युवा तैयार है। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी मुझे आना है अगर राजनीति में ना आना होता तो इस तरह से नहीं भटक रहे होते। लोगों के बीच काम करने आया हूं काम पसंद आएगा तो लोग स्वीकार लेंगे। आने वाले समय मे मैं अपने आप को मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहा हूं लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में नहीं, क्योंकि यहां पर गगन यादव पूरा विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले में 10 साल में गगन यादव को लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखेंगे।

Related Articles

Back to top button