Burhanpur news:सिद्धि विनायक जय गणपति गाए सदा तेरी आरती

रिपोर्ट: रुपेश वर्मा
बुरहानपुर और लालबाग में विराजमान है विघ्नहर्ता गणेश जी
लालबाग के राजा की सुंदर व मन भाऊक प्रतिमा लालबाग की सान है और सभी के दुखो को हरने वाले राजा ही है
लालबाग में विराजमान हैं विघ्नहर्ता लालबाग के राजा जहा दस दिनी गणेशोत्सव के तहत प्रथम पूज्या गौरी पुत्र भगवान श्री गणेशजी की पूजा व आराधना का दौर जारी है पंडालों में जगह-जगह पंडालों में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर सुबह व शाम को पूजा, आरती की जा रही है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
लालबाग में लालबाग के राजा के रूप में ताप्ती के राजा तो वही रासतीपुरा में उज्जैन के महाकाल जी का अभिसेक करते हुए श्री गणेश जी सुन्दर प्रतिमा स्थापित की गई
जहा बहुत से भक्त गण बाबा महाकाल जी श्री गणेश जी के दर्शन हेतु पहुंचे और बहुत से पंडालों में समितियों द्वारा सुंदर सुंदर श्री गणेश जी की प्रतिमाए स्थापित की गई और साथ ही झाकियां सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन का आयोजन किया जा रहा है जिसका रात्रि में बड़ी संख्या में भक्त पंडालों में पहुंचकर भगवान श्री गणेश के दर्शन कर रहे हैं।



