Azamgarh :पुलिस ने दो गैंगस्टर अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो गैंगस्टर अपराधियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जहानागंज थाना अंतर्गत ग्राम महुआ के रहने वाले रामजन्म यादव पुत्र स्वर्गीय रामबली यादव ने दिनांक 14 423 को थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया कि देवेंद्र मिश्रा व रंजना मिश्रा निवासी बभनौली जिला संत कबीर नगर वर्तमान मैं महिला कल्याण विभाग आजमगढ़ में काम करती है l रानी की सारी बाईपास के पास आधा विश्वा जमीन देने के लिए दिखाया और हमसे 150000 रुपया नकद व 150000 रुपया विकास यादव वह घनश्याम के खाते से रंजना मिश्रा ने अपने खाते में लिया और दूसरे की जमीन दिखाकर हमारे साथ धोखाधड़ी किया और जमीन भी नहीं दिया पैसा मांगने पर आपशब्दों का प्रयोग करते हुए रंजना मिश्रा व देवेंद्र मिश्रा हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इस प्रार्थना पत्र के आधार पर जहानागंज थाने पर मुकदमा संख्या 173/23 धारा 420, 406,504,506 विक्रांत मिश्रा पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा तथा रंजन पत्नी विक्रांत मिश्रा निवासी काशीराम आवास जाफरपुर थाना सिधारी के नाम दर्ज कर लिया गया मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने विवेचना के दौरान उक्त धाराओं में आरोप पत्र संख्या ए 265/23 न्यायालय में प्रस्तुत किया जो अभी विचाराधीन है l उसी के बाद सिधारी थाना अंतर्गत काशीराम आवास कॉलोनी जफरपुर निवासिनी मुन्नी देवी पत्नी संजवन गॉड मैं थाने में आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि रंजना मिश्रा पत्नी विक्रांत मिश्रा बहुत ही चालबाज व धोखेबाज महिला है वह संगठित गिरोह चलाती है उसने मेरे पुत्र को गोरखपुर एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुझे नगदी वह आभूषण कुल मिलाकर 251850 ले लिया तथा फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर दे दिया l जब मेरा पुत्र आकाश गोड़ गोरखपुर एयरपोर्ट गया तो उसे डांट कर भगा दिया गया उसके बाद हमने पैसा मांगना शुरू किया किसी प्रकार रंजन मिश्रा ने कुल 23000 रूपया वापस किया शेष 22850 वापस करने से इनकार कर दिया l धमकी देने लगी की गंभीर मुकदमे में तुमको वह तुम्हारे पुत्र को फंसा दूंगी l प्राथमिक ने आरोप लगाया कि कुछ रुपया नगद वह कुछ रुपया रंजन मिश्रा के खाते में ट्रांसफर किया गया था पैसा वापस मांगने पर रंजन मिश्रा वह विक्रांत मिश्रा तथा उसका रिश्तेदार गौरव मिश्रा प्राथमिक को गाली गलौज व धमकी देकर परेशान कर रहे हैं और चुपचाप प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव बना रहे हैं l प्राथमिक के प्रार्थना पत्र पर थाना सिधारी पर मुकदमा संख्या 94/23 धारा 419, 420, 468, 471, 406,506,504 दर्ज कर लिया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अवधेश कुमार करते हुए घटनास्थल अवलोकन बैंक स्टेटमेंट व अन्य साक्ष्य संकलन से आरोपी रंजन मिश्रा पत्नी विक्रांत मिश्रा निवासी जमालपुर पोस्ट सैदपुर गढ़उर थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर वर्तमान पता काशीराम आवास जाफरपुर के विरुध 504,506 के तहत आरोप पत्र संख्या 343/23 दिनांक 16.11. 2023 को न्यायालय में प्रस्तुत किया जो विचाराधीन है l उसके बाद कोतवाली आजमगढ़ अंतर्गत काशीराम आवास रैदों पुर डी ए वी कालेज के पीछे निवासी आसिया बानो पत्नी मोहम्मद आजम निम्नलिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रंजना मिश्रा पत्नी देवेंद्र मिश्रा मैं कहा कि मैं तुम्हें काशीराम आवास डीएवी कॉलेज के पीछे सदर आजमगढ़ में आवास अलाट करा दूंगी उसके बदले अधिकारियों को कुछ पैसा देना पड़ेगा कल 55000 लगेंगे मेरे पति रोजी-रोटी के लिए विदेश में रहते हैं उन्होंने रंजन मिश्रा के खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया सिविल लाइन के खाते में ऑनलाइन से विभिन्न तरीकों से 55000 भेज दिया पैसा मांगने पर रंजन मिश्रा गाली गलौच दे रही है और मेरी पुत्री का अपहरण करने की धमकी दे रही है इसके प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने पर मुकदमा संख्या 475 / 23 धारा 420, 406, 504, 506 दर्ज कर लिया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक योगेंद्र नाथ दुबे कर रहे थे सभी साथियों व गवाहों के बयान के आधार पर रंजना मिश्रा पत्नी देवेंद्र मिश्रा अस्थाई पता बभनौली थाना धनकटा जनपद संत कबीर नगर के खिलाफ दिनांक 14.9.2024 को आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया प्रधान निरीक्षक कोतवाली शशि मावली पांडे द्वारा गैंग चार्ट अंतर्गत धारा 3(1 )उत्तर प्रदेश गीरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा दिनांक 31.12.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के साथ संयुक्त बैठक कर अनुमोदित कराया गया l थाना सिधारी पर सदस्य विक्रांत मिश्रा पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा निवासी काशीराम आवास जाफरपुर के विरोध मुकदमा संख्या 1/2025 धारा2(b)(i)/3(1) उत्तर प्रदेश गृह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रधान निरीक्षक सिधारी द्वारा किया जा रहा है l उक्त मामले में प्रधान निरीक्षक शशि चंद्र चौधरी थाना सिधारी ने आरोपियों को उनके आवास काशीराम आवास जाफरपुर से कल मंगलवार को समय 6:15 बजे हिरासत में ले लिया गया l

Related Articles

Back to top button