आजमगढ़:रास्ते पर बह रहा है नाले का पानी गन्दे पानी के बीच से आ जा रहे हैं ग्रामीण
Azamgarh: The water of the drain is flowing on the way, the villagers are coming from the middle of the dirty water
आजमगढ़।सदर क्षेत्र का यह गांव बना गंदगी का अंबार जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है तो वहीं आजमगढ़ के सदर तहसील क्षेत्र के गगटिया गांव में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रहीहै जहां से आप बिना नाक दबाए गुर्जर नहीं सकते हैं । बता दें की आजमगढ़ के गंगटिया के चौहान बस्ती में एक ऐसा रास्ता है जो नरक से भी खराब हो चुका है ।।बता दें की जल निकासी ना होने के कारण ग्रामीणों के पास जल निकासी की कोई जगह नहीं है जिसके कारण घरों का गंदा पानी व बरसात का पानी आने जाने वाले रास्ते पर ही जमा होता है ।लगभग 3 महीने से इस रास्ते का यही हाल है ग्रामीणों को कहना है कि जल निकासी ना होने के कारण यहां पर भयानक जल जमाव होता है पानी की जमे हुए पानी की सड़न कारण यहां पर भयंकर बिमारी व मच्छर कीटाणु उत्पन्न होते हैं बच्चे बीमार पड़ते हैं।यहां तक की गंदा पानी हमारे खेतों में जाता है जिसके कारण हमारी फसल भी खराब हो जाती है ग्रामीणों ने प्रधान से कई बार इस रास्ते के नाले को बनवाने की बात कही लेकिन प्रधान जी ग्रामीणों की तकलीफ को समझने को तैयार नहीं है वही गांव की प्रधान महिला है उनके पति अशोक यादव उनके प्रतिनिधि हैं वही सारा देखरेख करते हैं चुनावी रजिश के कारण वह अपने मन माने तरीके से गांव में विकास कार्य को करते हैं जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहूलियत नहीं मिलती हैं इसके अलावा चौहान बस्ती में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है लगभग 50 सौ घर इस गंदगी से परेशान हो रहे हैं जल जमाव के कारण आने-जाने में काफी दिक्कत होती है इस जल जमाव क्षेत्र में गंभीर बीमारियां भी उत्पन्न हो रही हैं। लेकिन दो-तीन महीने बीतने के बाद भी प्रधान जी रास्ते की सफाई तक नहीं करा सके आखिर इन ग्रामीणों की समस्या का हाल कब और कैसे होगा होगा ??