सिंगापुर के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा

[ad_1]

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। पांच दिन की भारत यात्रा पर आए सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भारत-सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। साथ ही दोनों के बीच सेमीकंडक्टर, डिजिटलीकरण, कौशल विकास, कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “गुरुवार शाम को सिंगापुर के राष्ट्रपति श्री थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की। हमने भारत-सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की। हमने सेमीकंडक्टर, डिजिटलीकरण, कौशल विकास, कनेक्टिविटी और अन्य जैसे भविष्य के क्षेत्रों के बारे में बात की। हमने उद्योग, बुनियादी ढांचे और संस्कृति में सहयोग को बेहतर बनाने के तरीकों पर भी बात की।”

इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति थर्मन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल विकास, डिजिटलीकरण और व्यापार विकास में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया था।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा था कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के 60 साल पूरे होने के अवसर पर, उन्हें उम्मीद है कि सिंगापुर के राष्ट्रपति की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा और गति प्रदान करेगी।

बता दें कि सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन इस समय भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें मंत्री, सांसद और अधिकारी शामिल हैं। यह सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहली भारत यात्रा है।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button