आजमगढ़:किन्नर ने अपनी हक को लेकर लगाई आवाज

Azamgarh eunuchs raised their voice for their rights

आजमगढ़।किन्नरों की मुखिया किरन ने आरोप। लगाते बताया कि हम सभी काफी काफी दिनों से आजमगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में बधाइयां गाकर जीवन यापन करते हैं ऐसे में एक टीम नेहा किन्नर जो दिल्ली से चलकर आजमगढ़ आई हुई है उसमें कुछ किन्नर और कुछ लड़के भी हैं जिनका ग्रुप कई गाड़ियों से चलता है और बधाई के नाम पर अवैध वसूली की जाती है ऐसे में हम लोगों द्वारा आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक को भी पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई उन लोगों का कहना है कि अगर इस तरह की कार्य करने वालों पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन करेंगे। यहां की जनता कभी कहना है कि हम लोग जानते हैं किरन किन्नर काफी दिनों से सबके घर घूम के बधाइयां गाती है लेकिन यह लोग अवैध वसूली कर रहे हैं जबरदस्ती बधाई के नाम पर वसूली करने का काम करते है ऐसे में किरण किन्नर की टीम द्वारा कप्तानगंज महाराजगंज व जनपद के कई क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया गया कि आप ऐसे लोगों से सावधान रहें जो बधाई के नाम पर लोगों की गले की चेन पैसे ले लेती है वही किरन किन्नर ने कहा कि अगर हमारे साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार नेहा किन्नर होगी अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए सीमा विवाद के इस मामले में क्या कार्यवाही करती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाऐगा। किन्नर समाज,

Related Articles

Back to top button