अमेरिका ने उत्तरी यमन में हूती सैन्य ठिकानों पर किए पांच हमले : हूती टीवी

[ad_1]

सना, 17 जनवरी (आईएएनएस)। हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी के अनुसार, अमेरिकी सेना ने शुक्रवार सुबह यमन के अमरान प्रांत में स्थित हूती सैन्य स्थल पर पांच हवाई हमले किए। यह जानकारी हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने दी।

अमेरिकी सेना द्वारा ये हमले सना शहर के उत्तर में हरफ सुफयान जिले में एक सैन्य चौकी पर किए गए। हालांकि टीवी रिपोर्ट में इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है, क्योंकि हूती समूह आमतौर पर अपने हताहतों और हुए नुकसान के बारे में जानकारी नहीं देता है।

स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने सैन्य चौकी से सुबह के समय कई जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनीं। यह चौकी चट्टानी पहाड़ियों के नीचे स्थित है। इस सैन्य चौकी पर हथियार रखे जाते हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अभी तक इन हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह हमला उस वक्त हुआ जब हूती समूह के नेता अब्दुलमलिक अल-हूती ने एक टेलीविजन भाषण में इजरायली सेना को चेतावनी दी थी। अल-हूती ने कहा था कि अगर इजरायली सेनाएं गाजा युद्धविराम समझौते के लागू होने से पहले गाजा पर हमले जारी रखती हैं, तो उनका समूह इजरायल पर लंबी दूरी के रॉकेट हमले करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इजरायल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करता है, तो हूती समूह फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा।

हूती नेता ने यह दावा भी किया कि अमेरिका भविष्य में हमास की भूमिका समाप्त करने की कोशिश करेगा, लेकिन यह प्रयास विफल रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके समूह ने नवंबर 2023 से लेकर अब तक लाल सागर और अदन की खाड़ी में इजरायली शहरों, जहाजों और अमेरिकी युद्धपोतों पर 1,255 हमले किए हैं।

अमेरिका की ओर से अभी तक इन हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके अलावा, हूती समूह और अमेरिकी सैन्य हमलों के बीच स्थिति अधिक तनावपूर्ण होती जा रही है।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button