सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो का सम्मेलन आयोजित

[ad_1]

बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने सोमवार को सम्मेलन का आयोजन किया। महासचिव शी चिनफिंग ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।

सम्मेलन में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी, राज्य परिषद, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन, सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च जन प्रक्यूरोटोरेट के पार्टी समूह की कार्य रिपोर्ट सुनाने और अध्ययन करने के बाद पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति की रिपोर्ट और पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण व उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने पर राय की समीक्षा की गई।

सम्मेलन में पिछले साल चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी, राज्य परिषद, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन, सर्वोच्च जन न्यायालय और सर्वोच्च जन प्रक्यूरोटोरेट के पार्टी समूह और केंद्रीय सचिवालय के कार्य की प्रशंसा की गई और वर्ष 2025 में कार्य योजनाओं पर सहमति जताई गई।

सम्मेलन में कहा गया कि पिछले एक साल में उक्त पांच विभागों के पार्टी समूहों ने चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने से मजबूत देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान के महान कार्य में नया योगदान दिया। नए साल में उक्त पांच विभागों के पार्टी समूहों को नई जिम्मेदारियों और नई उपलब्धियों का प्रदर्शन करना होगा।

उधर, सम्मेलन में कहा गया है कि पीली नदी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण और उच्च गुणवत्ता वाला विकास चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान और स्थायी विकास से संबंधित दीर्घकालिक योजना है। प्रकृति के नियमों का सम्मान करते हुए विकास के तरीकों का व्यापक हरित परिवर्तन बढ़ाने की आवश्यकता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button