लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, कूदे ट्रेन से पैसेंजर, दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रेन ने पैसेंजरों को कुचला, 10 की मौके पर मौत 40 गंभीर

Rumor of fire in Pushpak Express going from Lucknow to Mumbai, passengers jumped from the train, on the other side a high speed train crushed the passengers, 10 died on the spot, 40 critical

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां परधाड़े रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। न्यूज एजेंसी IANS ने बताया कि ट्रेन से कुचलकर 8-10 लोगों की मौत हुई है। करीब 40 लोग घायल हैं।सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि स्पीड से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए।जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला था। इसी वजह से ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली थी। इसी से घबराकर लोग कोच के बाहर कूदे थे।

Related Articles

Back to top button