Azamgarh news:सुरक्षा की दृष्टि से प्रधान अपने अपने गांवों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरा: सीओ सदर

क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण तथा घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करने के मकसद:थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीओ सदर के नेतृत्व में ग्राम प्रधान के साथ एक बैठक की गई । बैठक में प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने पर जोर दिया गया। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गंभीरपुर परिसर की मीटिंग में ग्राम प्रधानों को आमंत्रित कर पुलिस ने आमजन के सहयोग की अपील की है।थाना प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र की हर ग्राम सभा में काम से कम चार स्थानों पर स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इन सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनीटरिंग सीधे थाने पर स्थापित कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन या वीडियो वॉल पर देखी जाएगी। ऑपरेशन त्रिनेत्र की मॉनीटरिंग की जाएगी।सूत्रों के अनुसार, गांवों में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाने में समस्या आ रही है, क्योंकि ग्रामीण इसका व्यय भार उठाने में समर्थ नहीं हैं। केवल उन गांवों में कैमरे लग पाए हैं, जहां ग्राम प्रधान या किसी अन्य संभ्रांत व्यक्ति से उसका खर्च उठा लिया है। ऐसे में डीजीपी मुख्यालय के अफसरों से शासन स्तर पर हुई बैठकों में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से कैमरे लगवाए जाने का सुझाव दिया है।इस मौक़े पर श्याम बिहारी, मुसाफिर, ज्योति, गुड्डी, रामप्रताप प्रजापति, देवी राय समेत अनेक प्रधान उपस्थित रहें।



