ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील स्तरीय बैठक संपन्न,देवेंद्र मिश्रा को अध्यक्ष,वीरेंद्र सिंह को महामंत्री चुना गया,बोले जिलाध्यक्ष किसी भी दशा में पत्रकार उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

रिपोर्ट:अजय कुमार मिश्रा

आज़मगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सदर की बैठक रैदोपुर कालोनी में हुई। जिसमें एसोसिएशन को चुस्त-दुरुस्त बनाने के साथ पत्रकारों की समस्यायों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में तहसील इकाई सदर को सुदृढ़ बनाने के लिए इकाई का पुनर्गठन किया गया ।जिसमें सर्व सम्मति से देवेंद्र मिश्र को सदर इकाई का अध्यक्ष व वीरेंद्र सिंह को महामंत्री चुना गया। सदर तहसील के अध्यक्ष रहे शमशाद अहमद को जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय व संचालन अचुदानंन्द त्रिपाठी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने नई की कमेटी को बधाई देते हुए कहा पत्रकारिता एक मिशन है।हम ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पत्रकार हित में कार्य करें। किसी भी दशा में पत्रकार उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव, जिला संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय , हिमांशु वर्मा, उदयभान , वेद प्रकाश शर्मा, राजेश वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी सुनील वर्मा संतोष उपाध्याय अभिमन्यु शर्मा, वीरेंद्र सिंह , प्रदीप कुमार वर्मा ,राजेश सिंह, भूपेंद्र नाथ मिश्र , प्रशांत राय, मुन्नी लाल चौहान, मधुसूदन पाण्डेय, जितेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button