आजमगढ़:किराने की दुकान के शटर का ताला तोड़ हजारों की चोरी
Thousands stolen by breaking the lock of the shutter of the grocery store
रिपोर्ट:अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:मेहनगर में चोरों का आतंक जारी बीती रात मेहनगर थाना क्षेत्र के महादेव पारा बाजार में चोरों ने कई दुकानों का ताला तोड़कर लगभग आधा दर्जन दुकानों में चोरी किया जिसमें मुख्य रूप से लालमन यादव सन ऑफ फौजदार यादव किराने की दुकान से ₹15000 चोरी इंदल यादव सन ऑफ फर्छु यादव पान पुकार व चाय की दुकान से 5000 की चोरी शुभम गुप्ता के शटर के ताले को तोड़कर के जन सेवा केंद्र के अंदर घुसने का प्रयास किया वहीं पर चैनल लगा हुआ था जिसके मजबूती को देखकर वापस चले गए वहीं बिल्लू चूड़ीहारा सन ऑफ असगर के चूड़ी की दुकान पर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वहां से भी कुछ चुरा नहीं पाए फिर वही गुड्डू विश्वकर्मा सन ऑफ सुलटन विश्वकर्मा की दुकान से भी चोरों ने कुछ नहीं पाया यह घटना बीती रात बताई जा रही है लगभग 11:00 बजे से 12:00 के बीच में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया वहीं लोगों ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुलवाया मौके पर पुलिस भी आई हुई थी कुछ देर के बाद थाना प्रभारी मेहनगर अपने टीम के साथ पहुंचे बताया गया कि वहां पर स्क्वाड टीम भी पहुंची हुई थी जो अपने तरीके से चोरों को पता करने का तरीका अपनाया लेकिन अभी तक कोई सुराख नहीं मिल पाया आए दिन चोरियां होती चली जा रही हैं पुलिस प्रशासन चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने में नाकाम हो जा रही है,