मुंबई महाराष्ट्र:रायत इंग्लिश मीडियम स्कूल कराड का उद्घाटन करने पहुंचे शरद पवार
संपादक मुंबई महाराष्ट्र:अजय कुमार मिश्रा
आज कराड महाराष्ट्र में रायट इंग्लिश मीडियम स्कूल के शताब्दी नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख एवं वरिष्ठ सांसद शरद पवार पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ रायट शिक्षण संस्था सतारा के डॉक्टर अनिल पाटील चेयरमैन मौजूद रहे। चीफ गेस्ट के साथ प्रमुख रूप से एडवोकेट भागीरथ शिंदे एडवोकेट रविंद्र पवार और संजीव पाटिल भी उपस्थित थे उनके हाथों से ही वास्तु का पूजन और उद्घाटन हुआ। कराड महाराष्ट्र से प्राची लावंड, तथा पीयूष प्रकाश गोरकी रिपोर्ट