आजमगढ़ के बिंद्राबाजार में बीएसएनएल उपभोक्ता फोन व ब्रॉडबैंड न चलने से परेशान
आजमगढ़:सरकारी संचार कंपनी बीएसएनएल की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। शुक्रवार की शाम से बिंद्रा बाजार इलाके में ब्रॉडबैंड सेवा फेल हो गई। जिससे सरकारी और निजी दफ्तरों,बैंकों व शैक्षणिक संस्थानों में कामकाज प्रभावित हो गया, गुरुवार की देर शाम तक सेवा बहाल नहीं की जा सकी। जिससे सैकड़ों उपभोक्ताओं को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन संबंधित विभाग बेखबर बैठा है।आपको बता दें एसडीओ की लापरवाही से बिंद्रा बाजार में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ब्रॉडबैंड का सर्वर आए दिन बैठ जाता है,जिससे इंटरनेट कनेक्टिविटी फेल हो जाती है,सुबह से ही बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा सर्वर दोपहर करीब तीन बजे पूरी तरह से डाउन हो जता है, लाइट रहती है तो सेवा चालू रहती है, लाइट कट जाने कुछ देर बाद नेट सर्विस ठप हो जाती है,एसडीओ का कहना है कि कंप्यूटर सर्किट फेल होने व बैटरी खराब और केबल कट जाने से बिंद्राबाजार सहित कुछ इलाकों की सेवा बाधित है,मरम्मत कार्य जारी है,जल्द ही सेवा बहाल कर दी जाएगी करते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। खबर लिखे जाने तक इंटरनेट सेवाएं ठप थी।