Azamgarh news:सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव का वार्षिकोत्सव संपन्न,वार्षिकोत्सव में पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री,कहा अच्छे वातावरण में होना चाहिए बच्चों की प्राथमिक शिक्षा

रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे

(दीदारगंज) – आजमगढ़:विकासखंड मार्टिनगंज के आमगांव में स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजीत प्रताप सिंह संरक्षक देवदूत वानर सेना के हाथों सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू हुआ। एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शंकर जी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य उमादत्त मिश्र ने किया। कार्यक्रम में दूरदराज से हजारों की संख्या में अभिभावक और बच्चे पहुंचे । विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें सरस्वती वंदना गणेश वंदना, स्वागत गीत, शिव तांडव, मां तुझे सलाम जैसे गीतों पर बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करके आए हुए अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपनी अपनी कक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह, तुलसी रत्न अवॉर्ड देकर के उन्हें पुरस्कृत किया । इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों का प्राथमिक शिक्षा हमेशा अच्छे वातावरण में अच्छे माहौल में होनी चाहिए जिससे देश और समाज का नाम आगे चलकर के यह बच्चे पूरा कर सकें, और अपना सपना साकार कर सकें । अपने अच्छे कार्यों से देश को उन्नत की रास्ते पर ले जाने का काम करें । इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह मोनू, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू, प्रधानाचार्य विनोद यादव, चेयरमैन डॉक्टर जेपी सिंह, दुर्गेश सिंह, संतोष यादव, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, अभिषेक अस्थाना, दीपक मौर्य सहित हजारों की संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद रहेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button