छत्तीसगढ़ : सत्यम बालाजी ग्रुप समेत 22 ठिकानों पर आईटी रेड, टैक्स चोरी से जुड़ा मामला

 

रायपुर, 29 जनवरी । छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने बुधवार को सत्यम बालाजी ग्रुप सहित 22 ठिकानों पर रेड डाली। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जो टैक्स चोरी मामले की जांच कर रहे हैं।

दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई रायपुर, गोंदिया, कोकीनाडा में स्थित 22 ठिकानों पर की है। आईटी की टीम द्वारा सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उससे जुड़े कई कमीशन एजेंट के ठिकानों पर जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आईटी विभाग के अधिकारी रायपुर के राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, कमीशन एजेंट के ऑफिस और रिंग रोड स्थित जगवार शोरूम, भानपुरा के राइस मिल में मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस पूरी कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब 200 से अधिकारी शामिल हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ओडिशा और तेलंगाना के आयकर विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, जिन ठिकानों पर रेड की गई है, उनके द्वारा अधिकतर काम नगदी में किया जा रहा था, जिसमें बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसी के बाद आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है।

आईटी विभाग के अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्य को जुटाने पर जुटे हुए हैं। साथ ही सभी ठिकानों के बाहर सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button