गैंगस्टर काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी का तिहाड़ प्रशासन पर गंभीर आरोप
[ad_1]
सोनीपत, 29 जनवरी (आईएएनएस)। गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अपने पति की हत्या होने की आशंका जताई है। अनुराधा का आरोप है कि उसके पति पर जेल में कुछ दिनों पहले हमला हुआ था।
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सरगना संदीप उर्फ काला जठेड़ी के बैरक से 21 जनवरी को एक फोन बरामद हुआ था। इस पर अनुराधा ने कहा कि जेल प्रशासन के लोग अपने काले कारनामे को छिपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैंने जेल डीजी का वर्जन सुना है। मैं यह पूछना चाहती हूं कि मोबाइल मिलना कितनी बड़ी बात है, उसकी सजा कितनी होती है। जो आदमी मकोका और यूपीए का ट्रायल फेस कर रहा हो, उसके लिए मोबाइल केस की सजा क्या मायने रखती है।
अनुराधा ने कहा कि डीएस संजय कह रहे हैं कि उनकी ऊपर तक पहुंच है। उन्होंने कहा कि लोकल थाना हरिनगर कभी भी आपकी शिकायत नहीं लिखेगा। अनुराधा ने बताया कि मैं 25 तारीख को हरि नगर थाने पहुंची थी। मैंने अपनी शिकायत दी, तो पुलिस इंस्पेक्टर ने जवाब दिया कि अंदर सैकड़ों कैदी हैं, अगर सभी के परिजन यहां आकर शिकायत करेंगे, तो हम तो धक्के खाते रहेंगे।
अनुराधा के आरोपों पर तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गैंगस्टर के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। प्रशासन ने अनुराधा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि तिहाड़ जेल में गैंगस्टर के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, इसलिए वह आरोप लगा रही हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ