आजमगढ़:संगम स्नान करके आने वाले श्रद्धालुओं को कराया जलपान

आनन्द गुप्ता अहरौला

अहरौला आजमगढ़::नगर पंचायत माहुल के अंबारी रोड पर स्थित बैजनाथ पोखरा के पास विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौनी अमावस्या पर प्रयागराज से संगम स्नान करके आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुबह से ही नगर पंचायत माहुल के नगर वासियों के द्वारा निशुल्क जलपान की व्यवस्था किया गया, जिसमें 10000 से अधिक लोगों ने निशुल्क नाश्ता किया, नाश्ते में जैसे खिचड़ी बिस्कुट नमकीन चाय पानी और शाम को भजन कीर्तन का लोगों ने आनंद उठाया आदि की व्यवस्था किया गया इस दौरान नगर के प्रमुख व्यवसाइयों ने वितरण व्यवस्था में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस वहीं पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु ने संगम स्नान करके आने वाले भक्तों का चरण स्पष्ट कर रहे हैं और आओ आयोजक कर्ताओं का आभार व्यक्त किया इस मौके पर अजय अग्रहरि जितेंद्र मद्धेशिया आशुतोष पांडेय रमेश राजभर सत्या मौर्य गुलाब निषाद गप्पू सोनी रामकरण अग्रहरि अजय मोदनवाल संदीप यादव ईश्वर अग्रहरि अशोक अग्रहरि बबलू गौड हजारी अग्रहरि ईश्वर मोदनवाल अखिलेश सोनकर रामपत अग्रहरि रामदयाल अग्रहरी संजय सोनी

Related Articles

Back to top button