नोएडा प्राधिकरण ने कंस्ट्रक्शन मलबा होने पर तीन कंपनियों पर 2.5 लाख का जुर्माना, जेई का रोका वेतन

[ad_1]

नोएडा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ ने शहर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। सीएंडडी वेस्ट मिलने पर तीन कंपनियों पर कुल ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही अवर अभियंता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा और वेतन रोकने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान जीएम जन स्वास्थ्य एसपी सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल मौजूद रहे।

सेक्टर-11 में नेहरू युवा केंद्र के पास खाली भूखंड में काफी मात्रा में सीएंडडी वेस्ट एवं टूटी हुई टाइल मिली। एसीईओ ने गंदगी मिलने पर वेस्ट उठाने वाली एजेंसी पर एक लाख का जुर्माना लगाया। उद्योग मार्ग एवं कोंडली के रास्ते पर सफाई संतोषजनक नहीं मिलने पर लायन सर्विस पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

हौजरी कॉम्प्लेक्स औद्योगिक सेक्टर में भूखंड संख्या सी-09 के सामने खाली भूखंड में काफी मात्रा में प्राधिकरण के ठेकेदार ने मलबा डाला था। इस मामले में अवर अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही वेतन रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस सेक्टर की सफाई करने वाली एजेंसी ओयनेक्स मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इससे पहले एसीईओ ने उद्योग मार्ग पर सेक्टर-08 नर्सरी एवं कोहली धर्म कांटा के सामने कंस्ट्रक्शन वेस्ट पड़ा पाया। इसे साफ करने के लिए कहा गया। सेक्टर-67 में पानी की टंकी से आगे ग्रीन बेल्ट में काफी मात्रा में कूड़े का ढेर मिला। ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में सफाई के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा एफएनजी सेक्टर-122, 119 के साथ हिंडन पुस्ते के बीच पड़ी खाली भूमि में पड़े कूड़े को हटाने के निर्देश दिए। सेक्टर-112 के बाह्य मार्ग पर सेंट्रल वर्ज के निर्माण गुणवत्ता की जांच के निर्देश भी दिए गए।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button