अंबाला: बसपा नेता हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

 

अंबाला, 29 जनवरी । अंबाला के नारायणगढ़ में हाल ही में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी सागर को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ अंबाला के एम. महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास हुई। सागर का शव छावनी के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के 2 से 3 जवान भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ज्ञात हो कि हाल ही में नारायणगढ़ इलाके में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, उनके दो साथी घायल हुए थे। हत्या की जिम्मेदारी इनामी बदमाश वेंकट गर्ग ने ली थी। वेंकट पर दो लाख रुपये का इनाम है। गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसे यह भी धमकी दी थी कि जो भी उसके खिलाफ जाएगा, उसे यही अंजाम होगा।

बता दें कि हरबिलास रज्जूमाजरा ने बीते साल हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा नेता राधे फार्म नाम का बैंक्वेट हॉल चलाते थे। इसके साथ राजू माजरा गांव में वो खेती भी करते थे।

Related Articles

Back to top button