आजमगढ़:अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर मिला तमंचा

Azamgarh: Middle-aged man shot dead, pistol found at the scene

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई,पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह (51) पुत्र स्वर्गीय काशी प्रसाद की बदमाशों ने रात लगभग साढ़े नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी। अजय किसी कार्य के लिए गांव से 500 मीटर दूर बाग में मंदिर पर गए हुए थे।जानकारी के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने गोली मार उनकी हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी शव के पास मिला,गोली की आवाज सुनकर जुटे लोगों ने आसपास जांच-पड़ताल की इसके साथ ही पुलिस को भी सूचित किया,अधेड़ को गोली मारने की सूचना मिलते ही मौके पर पवई थाने की पुलिस भी पहुंच गई।आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है मृतक की पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button